(बीजापुर) कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

  • 30-Sep-25 01:31 AM

0 विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यो में प्रगति लाने के दिए निर्देश
बीजापुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर  संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नियद नेल्लानार गांवो के कैम्प नोडल को आवश्यक जानकारियों को सतत रूप से अद्यतन करने सहित शतप्रतिशत सैचुरेशन के लिए निर्देशित किया गया जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित जाति, निवास, आधार कार्ड, हितग्राहियों के बैंक खाता की जानकारी तथा बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे अद्योसंरचना के प्रगति के बारे में विभागवार जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल-जीवन मिशन, विद्युत विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को गिरदावरी सत्यापन हेतु प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया कलेक्टर ने नामजद जिला अधिकारियों को गिरदावरी सत्यापन शतप्रतिशत शुद्ध एवं त्रूटिरहित करने के लिए दिए गए निर्देशों को भलिभांति समझने को कहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत  नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर  भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ नगरीय निकाय एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
सतेन्द्र
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment