(बीजापुर) कोरमा - मुनगा के जंगलों में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़

  • 16-Dec-23 03:11 AM

0 मुठभेड़ में माओवादी कैम्प ध्वस्त भागे
बीजापुर, 16 दिसंबर (आरएनएस)। गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडिय़म, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की घेराबंदी कर संयुक्त कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई से माओवादी सुरक्षा बलों देख फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई से माओवादी जग़लों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया। जवानों द्वारा सर्चिंग करने पर  कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। क्षेत्र में सघन गश्त अभियान जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।
00

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment