
(बीजापुर) गंगालूर में राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
- 29-Sep-25 02:08 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर सबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे के निर्देशन में विकासखंड बीजापुर के ग्राम पंचायत गंगालूर में राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 30 प्रतिभागियों के बैच की शुरुआत की जा रही है।
इस प्रशिक्षण के लिए पूर्व में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत गंगालूर में स्वीकृत 200 से अधिक आवासों के सफल निर्माण हेतु स्थानीय हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में कदम उठाए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम क्र-स्श्वञ्जढ्ढ (क्रह्वह्म्ड्डद्य स्द्गद्यद्घ श्वद्वश्चद्यश4द्वद्गठ्ठह्ल ञ्जह्म्ड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्द ढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्ग) के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत की सरपंच पायल एवं सचिव संदीप दुर्गम प्रतिदिन क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा कर उन्हें प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को 30 दिनों के प्रशिक्षण को पूर्ण रूप से संपन्न करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आवास निर्माण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी, जिला समन्वयक, पंचायत सचिव एवं क्र-स्श्वञ्जढ्ढ के मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपूर्ण आवासों का निरीक्षण भी किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों के माध्यम से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।
यह पहल न केवल ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय आवास योजनाओं के क्रियान्वयन को भी सशक्त बनाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...