
(बीजापुर) गुमशुदा मोबाइलों का वितरण एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम
- 29-Sep-25 03:21 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आम नागरिकों के गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिन्हें आज दिनांक 29.09.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बीजापुर में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा कुल 26 नग मोबाइल फोन (अनुमानित मूल्य ?3,50,000/-) वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शरद जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी निरी0 विवेकानंद पटेल, उप निरी0 नितेश पाण्डेय, प्र0आर0 रामेश्वर मरकाम, प्र0आर0 नरेश उइके (थाना भैरमगढ़) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शरद जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी विवेकानंद पटेल एवं उनकी टीम ने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराधों की रोकथाम, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। यह पहल न केवल नागरिकों को उनके गुमशुदा मोबाइल वापस दिलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि उन्हें साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता से जोडऩे का एक प्रभावी प्रयास भी है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...