
(बीजापुर) चिरायु टीम की तत्परता से मासूमों को मिल रही नई जिन्दगी
- 13-Jul-25 11:30 AM
- 0
- 0
0 जन्मजात हृदय एवं अन्य रोगों से ग्रसित बच्चों का सफलतापूर्वक उपचार से परिवार में हर्ष
बीजापुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। जिले के ग्राम कुटरू और ग्राम केतुलनार में चिरायु टीम के भ्रमण के दौरान दो अलग-अलग मामलों में गंभीर बीमारियों से पीडि़त बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार दिलाया गया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
चिरायु टीम के भ्रमण के दौरान ग्राम कुटरू स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में करण साहू उम्र 07 वर्ष, को जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाया गया। जिला अस्पताल में 13 मार्च 2025 को जांच के बाद इसे पुष्टि किया गया। इसके बाद उन्हें श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल नया रायपुर में रेफर किया गया। जहाँ 27 मार्च 2025 को उनका सफल ओपन हार्ट सर्जरी किया गया। 28 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई तथा 3 अप्रैल को टांके निकलवाए। फॉलोअप के दौरान ऑपरेशन क्षेत्र में कुछ संक्रमण पाया गया जिसके कारण उन्हें 3 मई को पुन: अस्पताल में भर्ती किया गया और 26 मई 2025 तक उपचार चला, अब करण स्वस्थ है और उसे एक नई जिंदगी मिली है।
वहीं ग्राम केतुलनार के छोटे किलेपाल पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीम के भ्रमण के दौरान सुरेश कुहरामी उम्र 02 वर्ष एवं रैनु कुहरामी उम्र 04 वर्ष को चिकित्सकीय देखरेख की आवश्यकता महसूस की गई। सुरेश को सिर पर पायोडर्मा और अति कुपोषण पाया गया जबकि रैनु को गर्भनाल ग्रेनुलोमा से पीडि़त पाया गया। दोनों बच्चों को 12 जून 2025 को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
17 जून को रैनु को श्री डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया, जहां 18 जून को उनका सफल ऑपरेशन किया गया। 20 जून को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं सुरेश को मेकाहारा रायपुर में डर्मेटोलॉजी विभाग में दिखाया गया, जहाँ उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं।
सरकारी योजनाओं और चिरायु टीम की सतर्कता से इन मासूमों को मिला नया जीवन, जिससे उनके माता-पिता, परिवार एवं ग्रामीणजनों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...