(बीजापुर) चोरी के दो मामलों में तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

  • 13-Sep-25 02:23 AM

बीजापुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। बीजापुर जिले की थाना भैरमगढ़, पुलिस ने थानाक्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी के मामले में  दो नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे चोरी के सम्पूर्ण आभूषण बरामद किये गये है। वहीं चोरी के एक अन्य मामले में थाना भैरमगढ़ के द्वारा कार्यवाही करते हुए 7 लाख रूपये के कीमती आभूषण बरामद कर एक आरोपी प्रशांत सोनानी एवं 01 नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 08/09/2025 की दरम्यानी रात गीदम निवासी प्रार्थी रावलमल सोनी पिता  जसराज सोनी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनकी ज्वेलर्स शॉप से अज्ञात चोरों द्वारा सोना, चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति एवं आर्टिफिशियल आभूषण चोरी के मामले में थाना भैरमगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 02 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लेकर घटना में चोरी किए गए समस्त आभूषण बरामद कर लिया गया।
वहीं थाना भैरमगढ़ में हुई चोरी के एक अन्य मामले में 01 विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत कर घटना में शामिल 01 अन्य आरोपी को रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है। घटना में चोरी के आभूषण जुमला कीमती 7 लाख रूपये को कब्जे से बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 02 नग सोने की अंगुठी, 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 नग सोने का लॉकेट, 01 नग सोने का पेंडल,01 नग सोने का हार तथा 01 नग सोने की बिजली बरामद किया है।
थाना भैरमगढ़ द्वारा उक्त दोनों मामले में विधिक कार्यवाही उपरान्त आरोपी प्रशांत सोनानी ऊर्फ परशुराम पिता आशाराम उम्र 20 वर्ष  निवासी आवराभांठा टेकनार चौक दंतेवाड़ा को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय एवं 03 विधि से संघर्षरत बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment