
(बीजापुर) जवानों की संयुक्त कार्यवाही में 3 लाख रुपए के ईनामी 3 माओवादी सहित 8 माओवादी गिरफ्तार
- 12-Oct-25 01:59 AM
- 0
- 0
0 पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक एवं माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद।
बीजापुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा पुतकेल से पोलमपल्ली जाने वाले रास्ते में पोलमपल्ली के पास विस्फोटक एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 08 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम :-
कोसा सोड़ी (नेण्ड्रा आरपीसी ष्टहृरू अध्यक्ष) पिता बुधरा उर्फ जोगा उम्र 28 वर्ष निवासी गोटटूम पारा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 02.00 लाख रुपए। जय सिंह माड़वी (कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता कोसा माड़वी उम्र 25 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ा पारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 50 हजार रूपये। मड़कम अंदा (कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता स्व0 मड़कम बोटी उम्र 27 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 50 हजार रूपये। सोड़ी हिड़मा (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता अंदा उर्फ सोमड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर। मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा (कमलापुर आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता सुक्का उम्र 33 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर। माड़वी राजू (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 हिड़मा उम्र 24 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर। माड़वी हिड़मा (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता माड़वी कोसा उम्र 24 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर। देवा माड़वी पिता हड़मा माड़वी (कमलापुर आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर। पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, जमीन खोदने का औजार एवं शासन विरोधी नारों के पाम्पलैट बैनर बरामद किया गया। पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...