(बीजापुर) जांच में मिली अनियमितता, 3 कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी

  • 11-Jul-25 10:34 AM

बीजापुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। जांच में मिली अनियमितता, 3 कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी संचालक कृषि के निर्देशानुसार जिले में संचालित उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का लगातार जांच जारी है। उप संचालक कृषि  प्रताप सिंह कुसरे के नेतृत्व में निरीक्षकों के द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड संचालित विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर अनियमितता पर कार्रवाइ की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 3 कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बीजापुर विकासखण्ड़ में निरीक्षक उग्रेश कुमार देवांगन (सहायक संचालक कृषि) एवं  मरकेला श्रीनिवास (कृषि विकास अधिकारी) द्वारा ग्राम मांझीगुड़ा में संचालित धुरवा कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केन्द्र में निर्धारित प्रारुप में स्कंध पंजी का संधारण, मुल्य सूची का प्रदर्शन, दैनिक उपलब्ध स्टॉक सूची का प्रदर्शन नहीं पाया गया। इसी तरह विकासखण्ड़ भोपालपटनम में उप संचालक कृषि  प्रताप सिंह कुसरे के नेतृत्व में निरीक्षक चुनेन्द्र प्रकाश देवांगन (अनुविभागीय कृषि अधिकारी) द्वारा बालाजी ट्रेडर्स, मद्देड़ एवं लक्ष्मी मार्केटिंग एण्ड कृषि सेवा केन्द्र, मद्देड़ का निरीक्षण किया गया। जिसमें निजी उर्वरक विक्रेता बालाजी ट्रेडर्स, मद्देड में निर्धारित प्रारुप में स्कंध पंजी का संधारण किया जाना नहीं पाया गया। विकासखण्ड़ उसूर के ग्राम आवापल्ली स्थित निजी उर्वरक विक्रेता बालाजी इंटरप्राइजेस का निरीक्षण किया गया जहाँ उर्वरक का उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं था एवं स्कंध पंजी संधारित नहीं पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी निजी उर्वरक विक्रताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा कृषि आदान विक्रय केन्द्रों को किसी भी प्रकार परिस्थिति में अनियमितता न बरतने के निर्देश दिए गए।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment