
(बीजापुर) जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न
- 06-Oct-25 01:36 AM
- 0
- 0
0 कलेक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता पर विशेष जोर देने दिए निर्देश
बीजापुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर संबित मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और अब तक की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के कारण कार्यों की गति धीमी रही है, किंतु अब मौसम अनुकूल है, अत: कार्यों में तेजी लाकर लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम में जलापूर्ति योजनाओं की नियमित निगरानी की जाए और जहां तकनीकी या प्रशासनिक अड़चनें हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए। कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जिन ग्रामों में हर घर जल प्रमाणीकरण पूर्ण हो चुका है, वहां योजना के संचालन और रखरखाव के लिए ग्रामीण स्तर पर हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया जाए । कलेक्टर ने कहा कि उचित प्रशिक्षण प्रदान कर स्थानीय स्तर पर योजना के सतत संचालन की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, ताकि पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता राहुल नाग, एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार देवांगन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, क्रेडा विभाग के अधिकारी सहित जिला जल स्वच्छता मिशन के सदस्यगण एवं विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जिले के सभी ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पेयजल की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...