
(बीजापुर) तारलागुड़ा और तीमेड़ के रेत खदान में हृत्रञ्ज के नियमों का हो रहा घोर उल्लंघन - नीना रावतिया उद्दे
- 12-Sep-25 03:20 AM
- 0
- 0
0 भाजपा नेता बी. गौतम राव के अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की हो जाँच - नीना रावतिया उद्दे
बीजापुर, 12 सितंबर (आरएनएस)। बीजापुर जिले के तारलागुड़ा और तिमेड़ में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन को लेकर जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमति नीना रावतिया उद्दे ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
नीना रावतिया उद्दे ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेता और कथित रेत ठेकेदार बी. गौतम राव द्वारा किए जा रहे अवैध रेत खनन से जिले के खनिज राजस्व और रॉयल्टी को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर संभाग का बीजापुर जि़ला पाँचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इस जि़ले में पेशा क़ानून लागू है बावजूद इसके बिना ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के अनुमति के बगैर अवैध भोपालपट्टनम क्षेत्र के तारलागुड़ा और तीमेड़ इलाके में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन कथित रेत ठेकेदार और भाजपा नेता बी. गौतम राव द्वारा किया जाना गंभीर अपराध है यह सब बिना सरकार और प्रशासन के संरक्षण के संभव नहीं है जिसकी जाँच किया जाना आवश्यक है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि गौतम राव को जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण एक रॉयल्टी पर्ची पर दो-तीन ट्रकों से रेत का परिवहन किया जा रहा है, और इसकी जांच नहीं हो रही। यह गतिविधि भोपालपटनम क्षेत्र से महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों में रेत के अवैध परिवहन को बढ़ावा दे रही है, जिससे नियमों का उल्लंघन और राजस्व की चोरी हो रही है। नीना रावतिया ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पर्यावरणीय क्षति को रोका जा सके।
नीना ने अपने विज्ञप्ति में यह भी कहा कि पर्यावरणीय नुकसान के संदर्भ में, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (हृत्रञ्ज) ने अवैध रेत खनन से होने वाली पर्यावरणीय क्षति के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर मुआवजा लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। नीना रावतिया और अन्य नेताओं ने इस मामले में पारदर्शिता और कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि जिले के प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोका जा सके और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो। नीना रावतिया ने यह भी कहा कि तारलागुड़ा एवं तीमेड़ में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कॉंग्रेस पार्टी जि़ले के लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...