(बीजापुर) तीन फेरीवाले रहस्यमय ढंग से लापता, नक्सली अपहरण की आशंका से क्षेत्र में दहशत

  • 30-Sep-25 01:29 AM

बीजापुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन फेरीवालों के अचानक लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता सभी व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जो यहां गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचने का काम करते थे। परिजनों और साथियों को आशंका है कि इनका अपहरण नक्सलियों द्वारा किया गया है। जानकारी के अनुसार, दो फेरीवाले -अल्ताफ और शोएब-करीब 12 दिन पहले बासागुड़ा के पूसबाका इलाके से लापता हुए थे, जबकि तीसरे फेरीवाले इमरान की गुमशुदगी मद्देड़ क्षेत्र से बताई जा रही है। इन तीनों की कोई सूचना अब तक नहीं मिल पाई है, जिससे परिवारवालों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि कहीं नक्सलियों ने इन्हें संदिग्ध समझकर अगवा तो नहीं कर लिया। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि इन क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर नक्सली अक्सर शक करते हैं, और पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मामले को लेकर बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि अभी तक केवल एक व्यक्ति की मुसाफिरी भोपालपट्टनम थाना में दर्ज है। बाकी दो लोगों को लेकर ग्राम पंचायतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजबीन शुरू कर दी गई है।
फिलहाल प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि लापता लोगों का जल्द से जल्द सुराग मिल सके। वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले व्यापारियों और फेरीवालों के मन में इस घटना को लेकर डर का माहौल बन गया है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment