(बीजापुर) दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

  • 29-Sep-25 02:06 AM

बीजापुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। 28 सितंबर 2025 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों के परामर्शानुसार पात्र हितग्राहियों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे – श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिक, बैशाखी एवं व्हीलचेयर आदि नि:शुल्क प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उप संचालक, समाज कल्याण विभाग,  सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
यह आयोजन समाज के जरूरतमंद वर्गों को सशक्त बनाने और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment