(बीजापुर) नक्सलियों के बिछाये आईईडी की चपेट में आया 10 साल का मासूम,पैर के उड़े चिथड़े

  • 27-Jul-24 01:36 AM

बीजापुर, 27 जुलाई (आरएनएस)।  बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आकर एक 10 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल  हो गया है। धमाके से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफ र किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के मुदवेंडी और पीडिया के बीच प्रेशर आईडी प्लांट कर रखी हुई थी। वहीं पर शनिवार को पटेलपारा का रहने वाला हिड़मा कवासी (10 वर्ष )बकरी चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान मुरूमपारा के नजदीक आईईडी पर उसका पैर आ गया और जोर का धमाका हुआ। इस घटना में उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को उठाकर घर पहुंचास। और इसकी जानकारी मिलने पर कुछ देर बाद सीआरपीएफ के जवानों वहां पहुंचे और बच्च्ेा का प्राथमिक उपचार कर फ ौरन बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया, जहां बच्चे का उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि क्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था और बच्चा उसकी चपेट में आ गया।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment