(बीजापुर) नक्सली आईईडी विस्फोट, चार ग्रामीण घायल, एक की हालत गंभीर
- 14-Jul-25 05:36 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आकर चार ग्रामीण घायल हो गए। यह हादसा मद्देड़ थाना क्षेत्र के धनगोल गांव के पास हुआ, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का एक समूह बंदेपारा मार्ग से होकर दूसरे गांव की ओर जा रहा था, तभी उनमें से एक व्यक्ति का पैर जमीन में दबे आईईडी बम पर पड़ गया और जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक ग्रामीण का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि अन्य तीन को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत मद्देड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम घायलों की लगातार निगरानी कर रही है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बीजापुर के एसडीओपी मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों का इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और माओवादियों की तलाश जारी है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...