
(बीजापुर) नदी पार देगमेटा के हर घर में बह रहा शुद्ध पेयजल
- 17-Jul-25 03:32 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। बीजापुर जिले के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में बसा ग्राम देगमेटा जो कि फुलगट्टा का आश्रित ग्राम है। अब यह ग्राम विकास की नई धारा से जुड़ चुका है। मिरतुर की छोर पर यह ग्राम विशाल मर्री नदी को पार कर घने जंगलों और 4 किलोमीटर कच्चे और पगडंडी रास्ते तय कर देगमेटा तक पहुॅचा जाता है। यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम एवं पिछड़ा माना जाता है, यहां विकास की पहुॅच एक कठिन चुनौती रही है, लेकिन अब इसी देगमेटा में जल जीवन मिशन के तहत सरकार की एक बड़ी योजना ने बदलाव ला दिया है। देगमेटा में कुल 26 परिवार निवासरत है, यहां के लोग तेलंगाना जनजाति से संबंधित है। वर्षों से सीमित संसाधनों में अपना जीवन यापन कर रहे है। पहले ग्राम में पेयजल की पूर्ति 04 हैण्डपंपों से होती थी और दैनिक उपयोग के लिए ग्रामीणों को नदी के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत 28.22 की लागत से एक सौर ऊर्जा संचालित जल आपूर्ति योजना क्रियान्वित की गई। इस योजना के अंतर्गत 1191 मीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाकर ग्राम के प्रत्येक 26 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुॅचाया गया है। कच्चे और पगडंडी रास्तों से निर्माण सामग्री को ग्राम तक पहुॅचाना आसान नहीं था। विभाग ने दृढ़ संकल्प के साथ काम किया और यह सुनिश्चित किया की कोई भी बाधा ग्रामीणों को शद्ध पेयजल से वंचित ना रखे। आज देगमेटा के हर घर में पानी की सुविधा उपलब्ध है यह ना केवल ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के बोझ को कम कर दिया है, जो पहले पानी के लिए लम्बी दूरी तय किया करते थे। आज देगमेटा में हर घर है रोशन, जल की धार से न केवल ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर तक पानी लाने की मेहनत से मुक्ति मिली है। वही ग्राम के पिरामा नेगी बताते हैं कि पहले हम सब ग्रामवासी नदी से पानी लाते-लाते रास्तों में गिर पड़ते थे। आज हमारे घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से हमें घर पर पानी मिल रहा है, हम समस्त ग्र्रामवासी बहुत खुश है। वहीं ग्रामवासी रत्तीराम नेगी बताते है कि पहले हमारे ग्राम में पानी की बहुत परेशानी था, बड़े बुर्जुग भी नदी से पानी लाने जाते थे। अब हमारे घरों में नल लग जाने से हम बहुत खुश है । आज देगमेटा के लोग गर्व से कहते है कि अब हमें नदी पार करके पानी लाने की जरूरत नहीं सरकार ने पानी को ही हमारे घर पहुॅचा दिया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...