(बीजापुर) नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का 3 दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण का आयोजन

  • 10-Jul-25 01:07 AM

बीजापुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का 3 दिवसीय सामान्य अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। यह आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार किया गया है। जिसका उद्देश्य स्थानीय शासन प्रणाली को अधिक सशक्त, पारदर्शी और जनहितैषी बनाना है। यह प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को छत्तीसगढ़ महतारी के स्तुति एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उपसंचालक पंचायत श्री हिमांशु साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासन की नीतियों, पंचायती राज व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन, डिजिटल ग्राम प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, एवं ग्रामीण विकास की योजनाएं जैसे महात्मा गांधी नरेगा, पी एम आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
सदस्य श्रीमती कविता कोरम, श्रीमती प्रीति आरकी, श्रीमती सामंतीन कोरसा, श्री मथियस कुजूर, श्री सतीश एंड्रीक, श्री शंकरैया मडवी एवं श्री लच्छूराम पोडिय़ामी ने प्रशिक्षण को नव निर्वाचित सदस्यों के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। वेद कुमार नागेश लेखाधिकारी, श्री खेमलाल  जिला डाटा अंकेक्षक, श्री संपत दीवान वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, श्री मनीष सोनवानी  सहायक परियोजना अधिकारी, श्री शिवनाथ मांझी स्टेनो, श्री त्रिपत यालम संकाय सदस्य, श्री विक्रम सिंह परस्ते संकाय सदस्य मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment