
(बीजापुर) प्रेम फार्मा, कुटरू पर प्रशासनिक छापामारी, नियम उल्लंघन पर दुकान सील
- 01-Oct-25 11:53 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। कुटरू में संचालित प्रेम फार्मा मेडिकल स्टोर पर प्रशासनिक टीम द्वारा छापामारी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई एसडीएम भैरमगढ़ विकास सर्वे तहसीलदार सूर्यकांत घरत तथा बीएमओ भैरमगढ़ की उपस्थिति में की गई।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई इस जांच में नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन तथा अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्रवासियों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना संबंधित विभाग को दें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...