
(बीजापुर) बस्तर राइजिंग अभियान के तहत प्रतिनिधिमंडल ने समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में बच्चों संग बिताया समय
- 16-Oct-25 03:03 AM
- 0
- 0
0 बच्चों ने स्वागत गीत गाकर किया अभिवादन, कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत भी रहे उपस्थित
बीजापुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्तर राइजिंगÓ अभियान के अंतर्गत बीजापुर पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञानगुड़ी स्थित समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। विद्यालय पहुँचने पर बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ भोजन किया, खेल खेले तथा शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यह भी जाना कि दिव्यांग बच्चों को किस प्रकार शिक्षा दी जा रही है और उनकी विशेष आवश्यकताओं का ध्यान कैसे रखा जाता है। बच्चों के साथ बातचीत कर टीम के सदस्यों ने उनके उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर संबित मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे भी उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
बस्तर राइजिंगÓ टीम ने गारमेंट फैक्ट्री और सेंट्रल लाइब्रेरी का किया दौरा
बस्तर राइजिंगÓ अभियान के तहत प्रतिनिधिमंडल ने बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का भी दौरा किया। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई, डिजाइनिंग और उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा यहां कार्यरत महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इसके बाद टीम बीजापुर सेंट्रल लाइब्रेरी पहुँची, जहाँ उन्होंने अध्ययनरत छात्रों से मुलाकात की और उनकी शैक्षणिक रुचियों व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने कहा कि ऐसी पहलें बीजापुर के युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती हैं और जिले के विकास में नई ऊर्जा का संचार करती हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...