(बीजापुर) बीजापुर में मत्स्य किसानों के लिए प्रशिक्षण और योजनाओं की जानकारी

  • 10-Jul-25 01:06 AM

0 राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीजापुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर जिले के नैमेड स्थित शासकीय फिश हैचरी में मत्स्य किसानों के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए मत्स्य कृषकों को मछली पालन से जुड़ी विभिन्न शासकीय योजनाओं, तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण अवसरों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार लेकाम ने की। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से मछली पालन, तालाब निर्माण, बीमा योजनाएं, दुर्घटना बीमा योजना तथा बाजार तक पहुँच की रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि जिले के उन्नत मत्स्य किसानों को अन्य राज्यों में भेजकर आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के चयन, प्रक्रिया और सुविधाओं को लेकर भी जानकारी साझा की गई। संगोष्ठी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत स्वयं की भूमि में नवीन तालाब निर्माण में अनुदान, मछली पालन हेतु इनपुट प्रदाय,बायो फ्लाक छोटी इकाई स्थापना, फ्लॉक पांडे इकाई, फुटकर मछली विक्रेता हेतु मोटरसाइकिल वितरण आई बाक्स वितरण मत्स्य जीवियों का दुर्घटना बीमा,अल्प अवधि बचत सह राहत योजना किसान क्रेडिट कार्ड सहित राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफार्म में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की सलाह दी गई शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए पंजीयन की अनिवार्यता संबंधी जानकारी साझा करते हुए पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री दामोदर यालम,मतस्य निरीक्षक श्री थान सिंग सिन्हा  एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं को लेकर जागरूकता दिखाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment