
(बीजापुर) बीजापुर में स्कूटी पर स्टंट कर रहे युवकों पर पुलिस की कार्रवाई
- 30-Sep-25 10:01 AM
- 0
- 0
0 वायरल वीडियो बना मुसीबत का सबब
बीजापुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। सोशल मीडिया पर एक स्कूटी स्टंट का वीडियो वायरल होना बीजापुर के कुछ युवकों को भारी पड़ गया। यातायात नियमों की खुली अवहेलना कर सड़क पर स्टंट करने वाले 4 युवकों और 1 किशोर के खिलाफ थाना कोतवाली बीजापुर एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की है।
वीडियो में दिखाया गया था कि 5 युवक नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी पर बिना हेलमेट और लापरवाही भरे तरीके से स्टंट करते हुए सड़कों पर घूम रहे थे। यह वीडियो 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें बीजापुर शहर के मुख्य मार्ग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर, वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए 29 सितंबर 2025 को देर शाम इन युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। इनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। सभी पर मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत इस्तगाशा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही वाहन मालिक पर भी नियम उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है।
पुलिस की अपील:
एक पल की मस्ती, जिंदगी भर की मुसीबत में बदल सकती है।
स्टंट करना साहस नहीं, घोर लापरवाही है—खासतौर पर जब इससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में पड़े।
केवल वीडियो या सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए इस तरह की हरकतें न करें।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
सड़कों को स्टंट का मंच न बनाएं, जिम्मेदार नागरिक बनकर सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...