(बीजापुर) भाजपा नेता अर्जुन हेमला के खिलाफ कांग्रेस ने थाना बीजापुर में दर्ज कराई शिकायत

  • 04-Oct-25 12:19 PM

बीजापुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला कांग्रेस कमेटी, बीजापुर ने शनिवार को भाजपा नेता और गृह मंत्री विजय शर्मा के करीबी अर्जुन हेमला के खिलाफ थाना कोतवाली, बीजापुर में शिकायत दर्ज की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अर्जुन हेमला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कांग्रेस पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक पोस्ट की, जो न केवल उनकी मानहानि करता है, बल्कि सामाजिक वैमनस्य और अशांति फैलाने का प्रयास भी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर के नेतृत्व में दर्ज शिकायत में मांग की गई है कि इस मामले में तत्काल स्नढ्ढक्र दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। राठौर ने कहा कि कांग्रेस सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि भाजपा हमेशा से समाज में अशांति फैलाने का काम करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जय कुमार नायर, आर वेणुगोपाल राव, प्रवीण डोंगरे, कलाम ख़ान, संतोष गुप्ता, श्यामू गुप्ता, जगबधु मांझी, दिनेश पुजारी, प्रवीण उद्दे, जितेंद्र कुमार हेमला, पुरुषोत्तम खत्री, राजू गांधी, कल्याण सिंग, राजीव सिंह, गिरधारी लाल राठी, बाबूलाल राठी, महेश खत्री, इद्रीश ख़ान, नेहरू बघेल, रमेश यालम, महिला कांग्रेस की शेख रजिया, गीता कमल, पार्षद बबीता झाड़ी, संजना चौहान, पूनम भगत, माधुरी जुमार और पुष्पा गोसाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment