
(बीजापुर) भैरमगढ़ में सर्व आदिवासी समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
- 29-Sep-25 02:26 AM
- 0
- 0
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
बीजापुर। 29 सितबंर (आरएनएस )। सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई भैरमगढ़ के क्षेत्रीय संगठन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवचयनित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष पद की शपथ तिरुमाल विजय मुच्चाकी ने ली, जबकि उपाध्यक्ष तिरुमाल रमेश मंडावी, सचिव तिरुमाल मोतीराम मंडावी तथा कोषाध्यक्ष तिरुमाल पंडरु बारसा ने सहित अन्य पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण कर जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम में समाज संरक्षक तिरुमाल भावसिंग भास्कर, जिला बीजापुर से तिरुमाल सी. एस. नेताम, भैरमगढ़ इकाई अध्यक्ष तिरुमाल सीताराम मांझी, तिरुमाय विनिता बघेल, सुहागा तारम, तिरुमाल आदेश जुर्री, बलराम वेजाम, पायके वेजाम, बुधराम पोयाम, पांडु अलामी, रती अलामी, सोनकु तेलाम, राजु लेकाम, मोटुराम कुरसम, संतोष लेकाम सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने, समाज की एकजुटता और युवा पीढ़ी को जागरूक करने पर बल दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...