क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
0 बस्तर के पांचवी अनुसूचित क्षेत्र भोपालपटनम के किसान और ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ की सरकार वनाधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत वर्षों से काबिज़ भूमियों का पट्टा तत्काल प्रदान करें- कमलेश झाड़ी
बीजापुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार दिनांक 8/10/2025 को सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने भोपाल पटनम क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ वर्षों से काबिज़ आवासीय भूमियों व कृषि भूमियों का पट्टा प्रदाय करने की माँग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, साथ ही सूबे के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने कहा वर्षों से हम समय समय पर बदलती सरकारो से पट्टे की मांग कर रहे हैं पर आज पर्यंत तक पट्टा हमे नही दिया जा रहा है, साथ ही शासन और प्रशासन के द्वारा हमारे साथ जमीनों से बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, यह संविधान की पांचवीं अनुसूचि का क्षेत्र होने के नाते पट्टा प्राप्त करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए वनाधिकार मान्यता कानून 2006 को मद्देनजर रखते हुए इस क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को तत्काल वनाधिकार पत्र प्रदान करें अन्यथा आने वाले दिनों में भाकपा इन पीडि़त जनता के साथ मिलकर उनके मांगों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। साथ ही कमलेश झाड़ी ने भो.पटनम प्रेस के साथियों से औपचारिक चर्चा के दौरान क्षेत्र के रसूखदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ढ्ढञ्जक्र के कई एकड़ भूमियों पर वर्षों से अवैध कब्जा है जिसे प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हो रही है आखिरकार इनपर किसका संरक्षण है।। इस मामले पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज़ हमारे पास मौजूद हैं आने वाले दिनों में प्रशासन से (कब्ज़ा हटाने) कार्यवाही की माँग करेंगे। इस मामले में आगे उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे दोहन और होते रहेंगे तो सीपीई बड़ी आंदोलन की तैयारी में है। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
0
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies