(बीजापुर) माओवादियों की कायराना हरकत, प्रेशर आईईडी विस्फोट में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

  • 02-Jul-25 06:10 AM


बीजापुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। दिनांक 01 जुलाई 2025 को शाम के समय ग्राम पेगड़ापल्ली क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पूर्व से बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोटलागुड़ा, थाना मद्देड़ निवासी विशाल गोटे 32 वर्ष, सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र में वन उपज (फुटु) संग्रह करने गया हुआ था, जहां वह माओवादियों की इस कायरतापूर्ण करतूत का शिकार हुआ।
प्रेशर आईईडी विस्फोट के चलते विशाल गोटे को चेहरे एवं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बीजापुर और फिर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। यह घटना एक बार फिर माओवादियों की आम नागरिकों के प्रति क्रुर मानसिकता और हिंसक मंशा को दर्शाती है। सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के माध्यम से माओवादियों की इन साजिशों को विफल करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। आम जनता से अपील की जाती है कि वे जंगल क्षेत्रों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को दें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment