(बीजापुर) यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों को दी गई समझाइश

  • 09-Jul-25 02:25 AM

बीजापुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना  के निर्देशन में, नोडल अधिकारी  यातायात विनीत कुमार साहू तथा यातायात प्रभारी केशव ठाकुर के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सीट बेल्ट न लगाना, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति, मालवाहक वाहन में सवारी परिवहन, तेज़ गति से वाहन चालन सहित अन्य विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
पूर्व में स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई थी। आज स्कूली वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए समझाइश दी गई, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यातायात प्रभारी केशव ठाकुर ने यातायात संदेश देते हुए कहा की - नियमों का पालन केवल कानून से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। अभिभावक, वाहन चालक एवं स्कूल प्रबंधन सभी का यह सामूहिक उत्तरदायित्व है कि बच्चों की यात्रा पूर्णत: सुरक्षित हो। यातायात विभाग आम नागरिकों से पुन: अपील करता है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, यातायात पुलिस के साथ सहयोग करें और सुरक्षित बीजापुर के निर्माण में सहभागी बनें।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment