(बीजापुर) लाख पालन से बदलेगी किस्मत, जिले के कृषक मनकुराम हुए लाभान्वित

  • 24-Sep-25 02:45 AM

बीजापुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। जिले में लाख पालन को प्रोत्साहन देने के लिए वन विभाग और प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों की पहल अब रंग लाने लगी है। भैरमगढ़ परिक्षेत्र के ग्राम कर्रेमरका के कृषक  मनकुराम मरकाम ने लाख पालन से अपनी आजीविका में नई उम्मीद जगाई है। मुख्य वनसंरक्षक के निर्देशानुसार मनकुराम मरकाम को 1.10 क्विंटल लाख बीहन उपलब्ध कराया गया। दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 के बीच विभागीय निगरानी में उनके 7 पेड़ों पर बीहन का संचारण किया गया। समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और तकनीकी सहयोग भी दिया गया। इसके परिणामस्वरूप जुलाई-अगस्त 2025 में 6.02 क्विंटल लाख का उत्पादन मिला। इसमें से 19 पेड़ों पर दोबारा 1.50 क्विंटल बीहन संचारित किया गया और शेष लाख को बिक्री कर 3.61 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ। इस सफलता ने आसपास के कृषकों को भी प्रेरित किया है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां पुसनार, कोडोली और मिरतूर के किसान भी अब स्वेच्छा से लाख पालन में रुचि दिखा रहे हैं और बीहन लगाना शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ, नवा रायपुर के निर्देशानुसार ग्राम कर्रेमरका में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. ए.के. जायसवाल, उपप्रबंध संचालक अनिल कुमार बागड़े और सीनियर एग्जीक्यूटिव  अविनाश हेरोम ने किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया। अब 1 से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक चयनित ग्रामों में ऑन-फील्ड प्रशिक्षण आयोजित होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषक और संग्राहक लाख पालन से जुड़ें और अपनी आय एवं जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव ला सकें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment