(बीजापुर) वेस्ट से बेस्ट आर्ट सेल्फी जोन बना आकर्षण का केंद्र

  • 03-Oct-24 05:47 AM


बीजापुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस बार वेस्ट से बेस्ट थीम के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है। इस अभियान के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनलेस टारगेट यूनिट (ब्लैक स्पॉट) का चिन्हांकन किया गया और श्रमदान द्वारा उनकी सफाई कर उन जगहों को संरक्षित किया गया।
कलेक्टर ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के कम से कम उपयोग के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमें रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकिल के सिद्धांतों पर आधारित कार्य करना चाहिए। जितना हो सके प्लास्टिक का उपयोग कम करें। प्लास्टिक का पुन: उपयोग कर कुछ अन्य चीजें बनाई जा सकती हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में, प्लास्टिक की फेंकी गई पानी की बोतलों को एकत्रित कर एक सेल्फी स्टैंड का निर्माण किया गया। यह स्टैंड लोगों में वेस्ट से बेस्ट बनाने की प्रेरणा उत्पन्न करता है और आकर्षण का केंद्र बना।
बीजापुर मुख्यालय के स्विमिंग पूल परिसर में नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार और जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं मध्यपान निषेध की शपथ दिलाई।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment