(बीजापुर) व्यापमं द्वारा 20 एवं 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी
- 18-Jul-25 01:12 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को आयोजित होने वाली उप अभियंता (विद्युत यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा एवं 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 हेतु बीजापुर जिले में 09 परीक्षा केन्द्र जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर, शहीद वेंकटराव कालेज बीजापुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन बीजापुर, पालिटेक्नीक कालेज बीजापुर, आईटीआई बीजापुर, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मांझीगुड़ा बीजापुर, कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम सेकेण्डरी स्कूल धनोरा को बनाया गया है। जिसमें बीजापुर जिले मे 2279 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। वहीं 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को आयोजित परीक्षा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया जिसके तहत परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद किया जावेगा। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर आना होगा। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी को फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना होगा। परीक्षार्थी को कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनकर आना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंटआउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदान पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नही करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जावेगा जिसके लिए अभ्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...