
(बीजापुर) सीआरपीएफ मानवता भरी पहल, सर्पदंश से पीडि़त ग्रामीण को केरिपु के जवानों ने पहुंचाई मदद
- 06-Oct-25 02:37 AM
- 0
- 0
0 सूचना पर तत्काल कुप्पागुड़ा कैम्प लाकर प्राथमिक उपचार उपरान्त ट्रेक्टर की मदद से मुतवेंडी तक पहुचाया
0 एम्बुलेंश की मदद से ग्रामीण को जिला अस्पताल भर्ती किया गया, ग्रामीण की स्थिति स्थिर एवं खतरे से बाहर है।
बीजापुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इंदुपारा, कुप्पागुड़ा निवासी एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने काट लिया। सूचना मिलने पर केरिपु 199 वाहिनी के जवानों के द्वारा ग्रामीण को तत्काल कैम्प लाया गया।
कैम्प में उपलब्ध बटालियन के डॉक्टर डॉ. शमी अहमद शेख द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।समय पर ईलाज मिलने से ग्रामीण की स्थिति स्थिर हुई। बटालियन के जवानों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर से मुतवेंडी तक पहुँचाया, जहाँ से उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया। वर्तमान में ग्रामीण का उपचार जारी है और डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों की तत्परता, मानवीय संवेदना और सेवा भावना के कारण एक ग्रामीण की जान बचाई जा सकी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...