
(बीजापुर) सेवानिवृत्त कर्मचारी को कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी शुभकामनाएं
- 30-Sep-25 01:17 AM
- 0
- 0
0 शॉल श्रीफल और पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
बीजापुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। जिला जनसंपर्क कार्यालय, बीजापुर में दफ्तरी के पद पर पदस्थ जयसन बघेल के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने उन्हें शॉल, श्रीफल और पेंशन प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने बघेल के कार्यकाल की संक्षिप्त जानकारी ली। श्री बघेल ने बताया कि वे वर्ष 2010 से बीजापुर में कार्यरत रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का अनुभव किया है, जिनकी जानकारी उन्होंने कलेक्टर को दी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे,जिला जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार नेताम, जिला कोषालय अधिकारी महावीर प्रसाद टंडन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सतेन्द्र
0
Related Articles
Comments
- No Comments...