
(बीजापुर) स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ग्राम पंचायत नेमेड में बस स्टैंड की गई साफ-सफाई
- 23-Sep-25 03:35 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। "स्वच्छता ही सेवा है" अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेमेड में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्वच्छग्रही समूह की दीदियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया। इस सामूहिक प्रयास में बस स्टैंड परिसर की सफाई की गई और वहाँ फैले कचरे एवं गंदगी को हटाकर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। झाड़ू लगाना, कचरा उठाना और सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना जैसे कार्यों के माध्यम से सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया तथा खुले में शौच न करने, कचरा प्रबंधन, और दैनिक जीवन में सफाई बनाए रखने की अपील की गई। ग्राम पंचायत नेमेड में आयोजित यह स्वच्छता कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी और जनजागरण का एक उत्तम उदाहरण रहा, जिसने यह साबित कर दिया कि जब जनता जागरूक होती है, तो परिवर्तन संभव है।
Related Articles
Comments
- No Comments...