(बीजापुर) जिला परिवहन कार्यालय बीजापुर में रद्दी क्रय हेतु निविदा आमंत्रित

  • 25-Sep-25 12:41 PM

बीजापुर 25 सितम्बर (आरएनएस )।   जिला परिवहन कार्यालय बीजापुर में अनावश्यक कागजों, फाइल्स को कम करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में रुरु  ्रश्चश्चद्यद्बष्ड्डह्लद्बशठ्ठह्य का विभागीय नियमानुसार विनिष्टीकरण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके परिपालन में कार्यालय में वर्ष 2017 से 2024 तक 10380 आवेदनों को छाँटा गया है। जिसका अनुमानित वजन 100 किलोग्राम है के विकय हेतु जिला बीजापुर के रद्दी क्रेताओं से 30 सितम्बर 2025 सायं 5:30 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है तथा इच्छुक रद्दी केता उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment