
(बीजापुर,)नगर पालिका परिषद् में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला प्रारंभ – ऋण स्लैब में किया गया संशोधन
- 20-Sep-25 12:56 PM
- 0
- 0
बीजापुर, 20 सितम्बर (आरएनएस )।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर पालिका परिषद् बीजापुर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) को आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजना की जानकारी देना एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोडऩा है।योजना में किए गए हालिया संशोधन के तहत ऋण की राशि में बढ़ोतरी की गई है:
पहले चरण का ऋण ?10,000 से बढ़ाकर ?15,000 किया गया है।
दूसरे चरण का ऋण ?20,000 से बढ़ाकर ?25,000 किया गया है।
तीसरे चरण में ?50,000 की ऋण राशि यथावत रखी गई है।
साथ ही, तीसरे चरण के ऋण की पूरी अदायगी करने वाले हितग्राहियों को बैंक की ओर से ?30,000 का रूपे क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जो पथ विक्रेता खाद्य सामग्री बेचते हैं और स्नस्स््रढ्ढ लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें लाइसेंस बनवाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
ूर्व में जिन हितग्राहियों के आवेदन बैंक द्वारा अस्वीकृत कर दिए गए थे, उन्हें पुन: समझाइश देकर आवेदन बैंक को पुन: भेजा जा रहा है, जिससे वे योजना का लाभ ले सकें।
इस लोक कल्याण मेले के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े हितग्राहियों एवं उनके परिवारों को केंद्र सरकार की 8 प्रमुख योजनाओं से जोड़ा जा रहा है:
1. पीएम सुरक्षा बीमा योजना
2. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
3. पीएम जनधन योजना
4. पीएम श्रम योगी मानधन योजना
5. जननी सुरक्षा योजना
6. एक देश एक राशन कार्ड योजना
7. पीएम मातृत्व वंदना योजना
8. क्चह्रष्टङ्ख (निर्माण श्रमिक) के तहत पंजीयन
इस मेले के माध्यम से हितग्राहियों को न केवल आर्थिक सहायता बल्कि सामाजिक सुरक्षा का भी लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए इच्छुक व्यक्ति नगर पालिका परिषद् बीजापुर के कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...