(बीजापुर,) भैरमगढ़ अस्पताल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 10 यूनिट रक्त संग्रहित

  • 27-Sep-25 02:02 AM

 बीजापुर, 27 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला संघ बीजापुर के तत्वावधान में 24 सितंबर 2025 को शासकीय धुर्वाराव माडिय़ा महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस  इकाई द्वारा भैरमगढ़ अस्पताल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. बी. आर. पुजारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, भैरमगढ़ के बीएमओ, जिला संगठक एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारी आकाश त्रिपाठी, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, स्वास्थ्य विभाग से मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।शिविर का उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ज़रूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ रेडक्रॉस की भूमिका सराहनीय रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment