(बीजापुर )प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 सितम्बर को जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर में

  • 16-Sep-25 03:05 AM

 

, (बीजापुर 16 सितंबर (आरएनएस)। बीजापुर :- निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 1300 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा, महिन्द्रा, लॉजिस्टिक आदि के वेयर हाऊस में कार्य करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 24 सितम्बर 2025 को प्रात: 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9743535210 में संपर्क कर सकते हैं तथा  ष्टद्धद्धड्डह्लह्लद्बह्यद्दड्डह्म्द्ध क्रशद्भद्दड्डह्म् ्रश्चश्च, द्धह्लह्लश्चह्य://द्गह्म्शद्भद्दड्डह्म्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ, द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढद्बद्भड्डश्चह्वह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ/द्गठ्ठ/ पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर छ.ग. के टेलीग्राम ग्रुप लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल.द्वद्ग/द्गद्वश्चद्य4शद्वद्गठ्ठह्ल_शद्घद्घद्बष्द्ग_ड्ढद्बद्भड्डश्चह्वह्म्_ष्द्द में जुड़कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment