(बीजापुर )हाईमास्ट लाइटें कई महीनों से बंद, नगरवासी अंधेरे में रहने को मजबूर

  • 21-Sep-25 01:21 AM

ठेकेदार को चेतावनी के बाद भी नहीं हुआ सुधार, नवरात्रि पूर्व भी नहीं जलीं लाइटें
बीजापुर :-   21 सितबंर (आरएनएस )।  नगर पंचायत भोपालपटनम में वर्ष 2023-24 के दौरान स्थापित की गई हाईमास्ट लाइटें पिछले कई महीनो से  पूरी तरह खराब पड़ी हैं, जिससे नगरवासी रात्रि के समय अंधेरे में रहने को विवश हैं। वहीं, कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र पर्व को देखते हुए नगर में रोशनी की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही और ठेकेदार की उदासीनता के चलते अब तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करवाई गई है।  नगर पंचायत कार्यालय द्वारा जारी पत्र क्रमांक 1/स्था./न.पं./2025-26, दिनांक 18 जुलाई 2025 के माध्यम से ठेकेदार माँ कर्मा कंस्ट्रक्शन एंड जनरल ऑर्डर सप्लायर्स, फरसगांवको कार्य में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सभी खराब हाईमास्ट लाइटों को तत्काल दुरुस्त कर नगर पंचायत को सूचित किया जाए। लेकिन, 18 जुलाई से 21 सितम्बर तक दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें से कुछ हाईमास्ट लाइटें राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित हैं, जहाँ रात के समय अंधेरा रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।सिर्फ हाईमास्ट ही नहीं, नगर के मुख्य मार्ग, गली रोड, अस्पताल रोड, बालाजी मंदिर मार्ग सहित अधिकांश क्षेत्रों में आधा से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी हैं। नगरवासी अंधेरे में चलने को मजबूर हैं और विशेषकर महिलाओं व बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, जिला बीजापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भोपालपटनम को भी प्रेषित की गई है।नगरवासियों की मांग है कि नवरात्र जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पूर्व नगर की समस्त लाइटें सुचारु रूप से चालू की जाएँ ताकि श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।नव रात्रि के पावन पर्व  पर माता बहने गरबा एवं तेलंगाना राज्य की प्रमुख त्यौहार बतकम्मा को भी भोपालपटनम क्षेत्र में भव्य रूप से रात में 12 बजे तक माता बहने माता गौरी  की गायन करते खेलते है।यह त्यौहार नौ नवरात्री में नौ दिनों  तक भक्ति श्रद्धा  और आस्था के साथ मनाया जाता है।जिसका सीधा संबंध इस  क्षेत्र  के तीनों राज्यों से रोटी बेटी की रिश्ता पुराने जमाने से है। जिससे से इस क्षेत्र में तीनों ही राज्यों की संस्कृति झलकती है। प्रमुख त्यौहारो के समय भी नगर के मुख्यमार्ग एवं कार्यक्रमों के स्थान पर लाइटिंग की व्यवस्था अति शीघ्र सुधार होनी चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment