(बीजापुर ) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना

  • 19-Sep-25 03:01 AM

बीजापुर , 19 सितम्बर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्कारण उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर 2025 को समय 11 बजे से स्थान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान क्रस्श्वञ्जढ्ढ जैतालूर रोड बीजापुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीजापुर के अधिकारियों द्वारा योजना हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया तथा योजना के लाभ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही विभाग में संचालित हो रहे अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में भी मार्गदर्शन दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना की जानकारी देते हुए  डी.पी. साहू, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम जैसे राईस मिल, दाल मिल, पोहा, मुरमुरा, मिठाईयां निर्माण, महुआ लड्डू, महुआ चिक्की, महुआ चाय पत्ती, इमली चपाती, इमली चटनी, इमली कैंडी, आमचूर, तीखुर शेक, पापड, बड़ी, आचार, बेकरी सामग्री, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद आधारित उद्यम की स्थापित करने वाले इच्छुक उद्यमियों को योजनाअंतर्गत सहायता दी जाएगी। जिसके तहत् स्वरोजगार स्थापना करने के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन अथवा नवीन उद्यम स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रति उद्यम परियोजना लागत का 35: क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10.00 लाख रूपये अनुदान का भी प्रावधान है। जिसमें लाभार्थी का अंशदान 10 प्रतिशत होना अनिवार्य है तथा स्व. सहायता समूहो को प्रति सदस्य 40 हजार की दर से प्रारम्भिक पूंजी प्रदाय की जाती है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.पी. साहू महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर, अमृत एक्का, संचालक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान क्रस्श्वञ्जढ्ढ बीजापुर, महेश कुमार किरणापुरे, सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर एवं  संतोष कुमार अग्गीवार मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment