(बीजापुर ) रक्तदान महादान: सेवा पखवाड़ा में उद्योगपतियों ने बढ़ाया कदम

  • 19-Sep-25 03:06 AM

बीजापुर , 19 सितम्बर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला बीजापुर में कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर के तत्वाधान में तथा जिले के उद्योगपतियों के सहयोग से जिला चिकित्सालय बीजापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के उद्यमियों ने ''रक्तदान-महादान'' के नारे के साथ उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रक्तदान कर उन्हें गर्व और संतोष का अनुभव हुआ। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान सड्ड5े किसी एक की जिंदगी बचाने का अवसर मिलता है और भविष्य में भी पुन: रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नर्वेद सिंह, जिला संगठक, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विभाग की ओर से महेश कुमार किरणापुरे, सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर सहित नूतन कुमार नायक, रोहन बघेल, शंकर पुजारी, अनत कुमार मण्डावी, विष्णु भंडारी आदि ने रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा को सार्थक बनाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment