(बीजापुर-रायपुर) कोमटपल्ली में माओवादीयों के सबसे विशाल स्मारक को किया गया ध्वस्त
- 23-Dec-24 10:07 AM
- 0
- 0
बीजापुर-रायपुर, 23 दिसंबर (आरएनएस)। बीजापुर के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम- कोमटपल्ली में बने माओवादियों के सबसे विशाल स्मारक को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। यहां माओवादियों के कोर इलाके मे सुरक्षा बलो की धमक के बाद माओवादियों के द्वारा स्थापित 62 फिट ऊँचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया। कैम्प वाटेवागु के स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205 , बीडीएस एवं केरिपु की संयुक्त टीम द्वारा इस स्मारक को ध्वस्त किया गया है। मौके पर अभियान दल के साथ उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, कमांडेंट कोबरा 205 नरेश् पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, कमांडेंट् 222 विजेंद्र कुमार डीएसपी महंत कुमार सिंह, डीएसपी तिलेश्वर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...