(बीजापुर-रायपुर) दो जवान हुए घायल, रायपुर रेफर
- 02-Apr-25 01:04 AM
- 0
- 0
बीजापुर-रायपुर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त पार्टी निकली हुई थी। इसके साथ ही इलाके की सर्चिंग भी चल रही थी। अभियान के दौरान एसटीएफ आरक्षक/ संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में एवं बस्तर फाईटर आर/महेश गटपल्ली को पैर में सामान्य चोंट आई है। घायल जवानो को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर भेजा गया है। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...