(बीना)खिमलासा रेलवे गेट दो दिन के लिए बंद

  • 10-Dec-23 12:00 AM

बीना 10 दिसंबर (आरएनएस)। खिमलासा रेलवे गेट पर तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते दो दिनों के लिए सात-सात घंटे के लिए रेलवे गेट बंद किया है। इस दौरान यहां से निकलने वाले भारी वाहन दूसरे रास्तों से निकल रहे हैं, तो वहीं छोटे वाहन अंडर ब्रिज से निकल रहे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के मुताबिक, रविवार और सोमवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक खिमलासा रेलवे गेट बंद रहेगा। इस दौरान तीसरी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। ऐसे में छोटे वाहन चालक तो अंडर ब्रिज से निकल रहे हैं, लेकिन यहां पर भी बार-बार जाम के हालात बन रहे हैं।फाटक बंद होने के कारण दो दिनों तक सबसे ज्यादा परेशानी भारी वाहन चालकों के लिए हो रही है। छोटे वाहन चालक तो फाटक के पास स्थित अंडरब्रिज से आ-जा रहे हैं, लेकिन भारी वाहन चालकों को बीना के डबल रेलवे फाटक से होते हुए कंजिया होकर खिमलासा रोड पर वाहन चालक आ सकते हैं। इसमें वाहन चालकों को करीब 14 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।बीना से खिमलासा, मालथोन, ललितपुर आने जाने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक बसों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में फाटक बंद होने से बसों को दूसरी तरफ खड़ा किया जा रहा है। इससे लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने में परेशानी हो रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment