(बीना)ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में 20 महिलाओं समेत 86 लोगों ने किया रक्तदान

  • 23-Aug-25 12:00 AM

बीना,23 अगस्त (आरएनएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में विश्व बंधुत्व दिवस पर शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 20 महिलाओं और 66 पुरुषों सहित कुल 86 यूनिट ब्लड इक_ा किया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी रक्तदान कर समाज में नारी शक्ति का संदेश दिया।विधायक निर्मला सप्रे ने परिवार सहित रक्तदान किया। उन्होंने महिलाओं से रक्तदान से जुड़े मिथकों को तोडऩे की अपील की है। शिविर का संचालन सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सरोज दीदी और बीके जानकी दीदी ने किया।बीके जानकी दीदी ने बताया कि इस महाअभियान के तहत देशभर में मात्र दो दिन में ही 670 शिविरों के माध्यम से 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। संस्था ने 25 अगस्त तक देशभर में डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है।इस दौरान महामंडलेश्वर महंत राधामोहन दास महाराज, विधायक निर्मला सप्रे, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि कैथोरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment