(बुरहानपुर)फरार हथियार तस्कर मलखानसिंह गिरफ्तार

  • 06-Sep-25 12:00 AM

बुरहानपुर,06 सितंबर (आरएनएस)। बुरहानपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार मामले में फरार चल रहे आरोपी मलखानसिंह सिकलीगर को ग्राम डोईफोडिय़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी 3 सितंबर से फरार था। इस मामले में पुलिस पहले श्याम गेहलोत को एक अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ चुकी है। पूछताछ में श्याम ने खुलासा किया था कि हथियार उसे मलखानसिंह ने दिए थे।पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देश पर लालबाग और खकनार थाना प्रभारियों की टीम ने कार्रवाई की। आज मुखबिर की सूचना पर टीम ने डोईफोडिय़ा में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।मलखानसिंह के खिलाफ खकनार थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। साथ ही राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगाधर थाने में भी एक मामला है।कार्रवाई में लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन, खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार और अमित हनोतिया शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment