(बुरहानपुर)महिला की गला रेतकर हत्या

  • 02-Aug-25 12:00 AM

बुरहानपुर,02 अगस्त (आरएनएस)। नेपानगर में शुक्रवार रात नेपानगर क्षेत्र के ग्राम नावरा में 35 वर्षीय महिला भाग्यश्री नामदेव धानुक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी शेख रईस पिता शेख आसिफ (42), निवासी संजय नगर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।परिजनों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से भाग्यश्री पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था।शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार और एडिशनल एसपी एएस कनेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में महिला और आरोपी के बीच पुराने संबंध और विवाद की बात सामने आई है।पोस्टमॉर्टम के बाद शव शाम गांव लाया गया, लेकिन परिजनों ने ढाई घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया। वे आरोपी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसडीएम भागीरथ वाखला, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा और टीआई अभिषेक जाधव ने परिजनों को समझाइश दी।इस दौरान बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार और नेपानगर विधायक मंजू दादू भी परिजनों से मिलने पहुंचे और न्याय का आश्वासन दिया। काफी समझाइश के बाद परिजन शव को मुक्तिधाम लेकर रवाना हुए। लेकिन कुछ ही दूर नावरा चौराहा पर पहुंचकर दोबारा सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि उचित कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से पहले हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।इस दौरान दलित समाज अध्यक्ष ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी। एएसपी एएस कनेश, नेपानगर विधायक मंजू दादू ने सहयोग की बात कही। वहीं नावरा चौकी के जवान वसीम कुरैशी, इकबाल खान को लाइन अटैच किए जाने की बात कहने, सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण तोडऩे के आश्वासन पर लोग उठे और शवयात्रा लेकर रवाना हुए।हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया। इंदौर से आए बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा-निर्मम हत्या की गई है। अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जब एफआईआर मर्डर की होती है। 4.12 लाख का चेक पीडि़त परिवार को दिया जाता है। 4.12 लाख का चेक चालान के समय दिया जाता है। मर्डर हुए 24 घंटे हो गए।उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षक वसीम कुरैशी, इकबाल खान ने पैसा लेकर छोड़ दिया। भाग्यश्री की बहन ने कहा- मेरी बहन को टॉर्चर करता था। कल थाने में भी गए थे। धर्मातरण का दबाव भी डाला था।हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में नेपानगर और नावरा में दुकानों को बंद कराया। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूमकर दुकानदारों से बंद का आग्रह किया।शेख रईस नेपानगर के मातापुर बाजार में दूध की डेयरी चलाता है। उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और उस पर भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है। परिजनों का कहना है कि वह पहले से ही विवादित गतिविधियों में संलिप्त रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment