
(बेमेतरा) सोशल मीडिया विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, सतनामी समाज में आक्रोश
- 26-Sep-25 06:00 AM
- 0
- 0
बेमेतरा, 26 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय टार्जन गायकवाड़ के रूप में हुई है, जो ग्राम लालपुर का रहने वाला था। इस घटना से आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने थाने में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे सोशल मीडिया पर हुआ एक विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर समाज के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ी थी, जो अंतत: हत्या में बदल गई। हत्या का आरोप एक नाबालिग युवक पर है, जो पास के गांव हरदी का निवासी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...