
(बेमेतरा-रायपुर) पीएमश्री सेजेस देवकर में हुआ कॉमर्स प्रोफेशनल वर्कशॉप का आयोजन
- 02-Apr-25 07:06 AM
- 0
- 0
बेमेतरा-रायपुर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। देवकर के पीएम श्री सेजेस के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कॉमर्स प्रोफेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल अनिल कुमार डहाले के मार्गदर्शन में कॉमर्स लेक्चर अंकिता देशमुख एवं ज्योत्सना लकड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सीए, सीएमए और सीएस बनने और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें रायपुर से विशेष रूप से आमंत्रित सीए मोनिका ,आकाश, करन सी एम ए आशीष की टीम ने मार्गदर्शन दिया।मोनिका ने बताया कि उन्होंने मोटिवेशनल तत्वों के सहारे एक ही बार में सीए की परीक्षा पास कर ली ।उन्होंने कहा कि असफल होने पर भी निराश नहीं होना चाहिए और असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए मेहनत का ही अस्त्र इस्तेमाल करना चाहिए। असफलता से नॉलेज और सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती है। सीएमए आशीष ने बताया कि उद्योगों में कॉस्ट अकाउंटिंग मैनेजमेंट का भी कार्य होता है जिसके लिए सीएमए की आवश्यकता पड़ती है, इसके द्वारा उद्योगों की लागत एवं उससे संबंधित विवरण का आकलन किया जाता है। सीएस आकाश ने बताया कि किसी भी कंपनी और उद्योग में सीएस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके द्वारा कंपनी या उद्योगों में नियम अधिनियम एवं सैद्धांतिक अनुशासन तय किए जाते हैं।वे नीति निर्धारक माने जाते हैं ।सीए करण ने विभिन्न कंपनियों एवं उद्योगों में ऑडिटिंग की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इस कार्यशाला का उद्देश्य कॉमर्स विद्यार्थियों को सीए बनने हेतु प्रेरित करना रहा भविष्य में ऐसे विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिससे देवकर के विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हो।इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक योगेश साहू ,व्याख्याता अंजू वर्मा, अक्षिता दुबे ,चेतना भारती एवं चंद्रप्रभा साहू उपस्थित थी।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...