(बेरमो)नावाडीह के उपरघाट क्षेत्र से हो रही कोयले की तस्करी

  • 21-Oct-23 12:00 AM

बेरमो ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों से कोयले की तस्करी हो रही है. सीसीएल के जारंगडीह और गोविंदपुर परियोजना से कोयला चोरी कर साइकिल और मोटरसाइकिल के माध्यम से माफियाओं के डिपो तक पहुंचाते हैं. वहां से कोल माफिया ट्रक के माध्यम से बाहर के मंडियों में भेज देते हैं.कहां-कहां है अवैध कोयला डिपोबेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत हरलाडीह, ऐदलबेडा, पिलपिलो, कटरहरडीह, पीपराडीह और बंशी गांव के निकट स्थान पर कोयला को जमा किया जाता है. इसके बाद रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से बाहर के मंडियो में भेजा जाता है. सूत्रों का कहना कि है उक्त क्षेत्रों में क्रमश: पी नायक, के खान, के अंसारी, ए मंडल, डी महतो, एन सिंह, जी महतो द्वारा कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 17 अक्टूबर की रात को पांच ट्रक और 20 की रात को भी अवैध कोयला डीपो से बाहर के मंडियों में अवैध रूप से कोयला भेजा गया है.वहीं बोकारो के अमलाबाद, भोजूडीह, पिण्डराजोरा के जाला एवं पेटरवार थाना क्षेत्र से एस राय के द्वारा कोलया तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. सीसीएल प्रबंधन कोयला चोरों से परेशान हैं और स्थानीय पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. जारंगडीह परियोजना के खान प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि कोयला चोरी को रोकने में पुलिस सहयोग नहीं करती है जिसके कारण वे बेखौफ होकर खदान से कोयला चोरी कर माफियाओं के डिपो तक पहुंचाते हैं.थाना प्रभारी ने क्या कहाइस संबंध में पेंक नारायणपुर थाना के प्रभारी मनीष कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि कोयला तस्करी के संबंध में अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनका इस थाने में पदस्थापन कुछ ही दिन पहले हुआ है. इसलिए पता कराया जा रहा है कि इस धंधे में कौन शामिल हैं. जो लोग भी इस धंधे में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment