(बेरमो)पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लूट की बोलेरो बरामद
- 28-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
बेरमो 28 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के बेरमो थानांतर्गत फुसरो बाजार स्थित राम रतन स्कूल के पीछे बुधवार देर रात एक सफेद बोलेरो (वाहन संख्या छ्व॥09क्चक्च 9084) को अज्ञात अपराधी ने चाकू दिखाकर लूट कर भागने लगा. बोलेरो वाहन जिओ कंपनी के अंतर्गत कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही बेरमो थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लूटी गई बोलेरो का पीछा किया.पुलिस ने माराफारी थाना अंतर्गत आहार बस्ती से लूटे गए वाहन को बरामद कर लिया. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वाहन चालक की शिकायत पर बेरमो थाने में कांड संख्या 162/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.बेरमो पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लूट की गई बोलेरो को समय रहते बरामद कर लिया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्यों की सराहना की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...