(बेरमो)पूर्व विधायक रानी डे का दामोदर नदी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
- 09-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूदबेरमो ,09 दिसंबर (आरएनएस)। हजारीबाग की पहली महिला विधायक रहीं रानी डे का अंतिम संस्कार शुक्रवार को गोमिया के तेनुघाट स्थित दामोदर नदी तट पर किया गया. 85 वर्षीय रानी डे का निधन गुरुवार को रांची स्थित आवास पर हुआ था. पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह पैतृक गांव साड़म लाया गया. पारंपरिक क्रिया के बाद आवास से अंतिम यात्रा शुरू होकर दामोदर नदी घाट पहुंची, जहां अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र रूप सनातन डे ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, डॉ सुरेंद्र राज, देव नारायण प्रजापति, अधिवक्ता मॉन्टी डे, तरुण डे, अशोक यादव, प्रवीण राय, गोवर्धन हालदार, उमेश महतो, नंदलाल महतो, चितरंजन दत्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.वर्ष 1977 में बनी थीं विधायकरानी डे समाजवादी नेताओं में शुमार थीं. वर्ष 1977 में उन्हें हजारीबाग सीट से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लडऩे का अवसर मिला और जीत गईं. ढाई साल तक वह विधायक रहीं. इसके बाद भी वे राजनीति से जुड़ी रहीं. उनके पति बैंकुठनाथ डे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. वह अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...