(बेरमो)बीएमएस का स्थापना दिवस मनाने को लेकर सीसीएल सीकेएस की हुई बैठक

  • 15-Jul-25 12:00 AM

बेरमो 15 जुलाई (आरएनएस)। ढोरी खास स्थित यूनियन कार्यालय में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल रविदास व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक में संगठनात्मक एवं सदस्यता विस्तार तथा कामगारों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। साथ ही 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस ढोरी खास के क्षेत्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाह्न पर कोयला क्षेत्र में कार्यरत कोयला कामगारों के विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 24 जुलाई से 15 सितंबर तक पूरे कोल इंडिया स्तर पर बीएमएस द्वारा आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गयी है। सभी परियोजनाओं में सभा, पीट मीटिंग, नुक्कड सभा एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जायेगा। बैठक में सीसीएल सीकेएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा का जन्म केक काटकर मनाया गया। मौके पर भामसं के जिला संगठन मंत्री संत सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कुलदीप, नुनुचंद महतो, भोला राम, शाहनवाज खान, अजय सिंह, प्रतोष कुमार राय, अरविंद ठाकुर, राजेश पासवान, प्रमोद कुमार गौतम, कुंडा सिंह, सोमनाथ मिश्रा, भुनेश्वर, गब्बर सिंह, संदीप उरांव, रेवतलाल, मनोज कुमार, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment